सभी अटकलों पर लगा विराम, दिन भर चलता रहा जोड़-तोड़

जीत के बाद मनी होली व दीवाली... गोड्डा : समाहरणालय स्थित नेहरू चौंक सह मेला मैदान चौक के करीब सैकड़ों की संख्या में समर्थक दिन भर हाई प्रोफाइल स्टाइल में रहे. संजय प्रसाद यादव दोनों पद के नामांकन के दौरान लगातार सात घंटे तक तटस्थ रहे. इस दौरान सबसे पहले अध्यक्ष का रिजल्ट आया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 4:52 AM

जीत के बाद मनी होली व दीवाली

गोड्डा : समाहरणालय स्थित नेहरू चौंक सह मेला मैदान चौक के करीब सैकड़ों की संख्या में समर्थक दिन भर हाई प्रोफाइल स्टाइल में रहे. संजय प्रसाद यादव दोनों पद के नामांकन के दौरान लगातार सात घंटे तक तटस्थ रहे. इस दौरान सबसे पहले अध्यक्ष का रिजल्ट आया और फूल तथा माला से श्री यादव को बसंती देवी के पति रविंद्र महतो ने लाद दिया. क्रमश: उपाध्यक्ष के परिणाम आते ही लक्ष्मी चक्रवर्ती की जीत का परिणाम आते ही माहौल जश्न में तब्दील हो गया.