गोड्डा एप्स से मिली पल-पल की खबरें

गोड्डा : पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार जिले में प्रयोग इलेक्शन ऐप का बेहतर फायदा दिख रहा है. आम लोग चुनाव से संबंधित जानकारी के लिये ऐप खोलकर देखते रहे. हलांकि ऐप में जिला परिषद के बारे में ही जानकारी मिलती रही. मुखिया, पंसस तथा वार्ड प्रत्याशियों की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:54 AM
गोड्डा : पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार जिले में प्रयोग इलेक्शन ऐप का बेहतर फायदा दिख रहा है. आम लोग चुनाव से संबंधित जानकारी के लिये ऐप खोलकर देखते रहे. हलांकि ऐप में जिला परिषद के बारे में ही जानकारी मिलती रही. मुखिया, पंसस तथा वार्ड प्रत्याशियों की जानकारी अपलोड नहीं होने के कारण लोग उस मामले से अनभिज्ञ रहे.
चुनाव के मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से जो उम्मीद तथा व्यवस्था को सरल बनाने का प्रयास किया गया थावो कई मामले में गड़बड़ रहा. हलांकि व्यवस्था को लेकर डीसी हर्ष मंगला स्वयं दिनभर मामले की मानिटरिंग करते रहे. मगर अन्य अधिकारीयों तथा कर्मचारियों के अपडेेट नहीं रहने के कारण व्यवस्था का प्रयोग लोगों के बीच खरा नहीं उतर पाया.
चुनाव मतगणना के पहले दिन पूर्व निर्धारित प्रखंड के पंचायतों की संख्या के मुताबिक मतगणना नहीं होने के कारण पहले दिन व दूसरे दिन का भार 14 दिसंबर को दिखेगा. जिले भर में पहले दिन कुल नौ प्रखंडों के कुल 84 पंचायतों का मतगणना नहीं हो पायी. पूर्व निर्देश के बावजूद प्रत्याशियों के लगातार दबाव तथा ऐजेंटों की भारी भीड़ ने व्यवस्था को झकझोर दिया.