???… ???????? ?? ???? ???? ?????? ????? ?? ???????

ओके… शिक्षकों को शिशु पंजी उपलब्ध कराने का निर्देशमहगामा: महगामा के बीआरसी भवन में बीपीओ नीलू चक्रवर्ती की अध्यक्षता में गुरू गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसमें विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों को पोषक सत्र 2015-16 के लिये कैटगरी वार नामांकन उपलब्ध कराने की आवश्यक जानकारी देने के लिए कहा गया. प्रत्येक महीना के तीन तारीख तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:07 PM

ओके… शिक्षकों को शिशु पंजी उपलब्ध कराने का निर्देशमहगामा: महगामा के बीआरसी भवन में बीपीओ नीलू चक्रवर्ती की अध्यक्षता में गुरू गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसमें विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों को पोषक सत्र 2015-16 के लिये कैटगरी वार नामांकन उपलब्ध कराने की आवश्यक जानकारी देने के लिए कहा गया. प्रत्येक महीना के तीन तारीख तक मासिक रिपोर्ट देने के लिए कहा. शिक्षकों को शिशु पंजी माहवार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. यदि शिशु पंजी अद्यतन नही मिली तो संबंधित विद्यालय के उपर कार्रवायी की जायेगी. मौके पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व सचिव मौजूद थे.