10 सूत्री मांग को लेकर लखनपहाड़ी के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना
तस्वीर: 11 धरना में शामिल लोगप्रतिनिधि, पथरगामाबुधवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष लखनपहाड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने दस सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिला सचिव सत्यजीत सिंह बॉबी ने किया. श्री सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा धरना देकर सरकार का ध्यान आकृष्ट […]
तस्वीर: 11 धरना में शामिल लोगप्रतिनिधि, पथरगामाबुधवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष लखनपहाड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने दस सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिला सचिव सत्यजीत सिंह बॉबी ने किया. श्री सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा धरना देकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का कार्य किया गया है. धरना के उपरांत ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को दस सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. मुख्य मांगों में वर्ष 2002-07 के बीपीएल सूची को निरस्त कर पुन: सर्वे करा कर बीपीएल सूची तैयार करने, पंचायत के गरीब लाभुकों को लाल कार्ड, राशन कार्ड दिये जाने, पूर्व के इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची को रद्द करते हुए नये सिरे से प्रतीक्षा सूची तैयार करने के साथ ही सभी जाति वर्गों का समान कोटा निर्धारित करने, स्वीकृत विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन का भुगतान प्रत्येक माह करने, वर्ष 1990-91 में बीरसैनी हरिजन टोला में जीर्ण-शीर्ण इंदिरा आवास की मरम्मत कि ये जाने, बाढ़ से क्षतिग्रस्त गांव बीरसैनी के सापिन नदी पर बने सिंचाई डैम की मरम्मत क राये जाने, पंचायत में पुल का निर्माण कराये जाने आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर विनोद गोप, सुरेश साह, जयक ांत ठाकुर, मिस्त्री टुडू, उमा देवी, मोसमात निर्मला, जमनी देवी, रेखा देवी, कमलेश्वरी मंडल आदि मौजूद थे.
