तूफान प्रभावित परिवारों की प्रशासन ने नहीं ली सुधि

गोड्डा नगर : इसे विडंबना ही कहेंगे कि तूफान से क्षतिग्रस्त चार परिवारों का नाम अब तक प्रशासन के राहत सूची में नहीं दर्ज हो पाया है. 13 दिन बाद भी प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधि द्वारा प्रभावित परिवारों की सुधि तक नहीं ली गयी है. सदर प्रखंड क्षेत्र क े कन्हवारा पंचायत अंतर्गत हरिपुर गैरबन्ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:42 AM
गोड्डा नगर : इसे विडंबना ही कहेंगे कि तूफान से क्षतिग्रस्त चार परिवारों का नाम अब तक प्रशासन के राहत सूची में नहीं दर्ज हो पाया है. 13 दिन बाद भी प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधि द्वारा प्रभावित परिवारों की सुधि तक नहीं ली गयी है.
सदर प्रखंड क्षेत्र क े कन्हवारा पंचायत अंतर्गत हरिपुर गैरबन्ना गांव के महेश राउत व अशोक झा का पूरा घर तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया था. वहींनिरंजन सिकदार व रामकृष्ण गोस्वामी के घर को क्षति व गेहूं की फसल बरबाद हो गयी थी. मालूम हो कि 30 मार्च को आये तूफान में चारों बीपीएल परिवार को हजारों की क्षति हुई थी. तब से लेकर आज तक इन परिवारों की सुधि तक नहीं ली गयी है.