भगैया में काली पूजा की तैयारी जोरों पर

तसवीर: 18 पूजा में शामिल लोगप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के भगैया पंचायत में चैती काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. काली पूजा धूमधाम से मनाने के लिए पूजा कमेटी जोर-शोर से तैयारी में लगा हुआ है. पूजारी कुमोद मंडल ने बताया कि मां की पूजा-अर्चना हर वर्ष धूमधाम से की जाती है. इस वर्ष भी पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 9:04 PM

तसवीर: 18 पूजा में शामिल लोगप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के भगैया पंचायत में चैती काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. काली पूजा धूमधाम से मनाने के लिए पूजा कमेटी जोर-शोर से तैयारी में लगा हुआ है. पूजारी कुमोद मंडल ने बताया कि मां की पूजा-अर्चना हर वर्ष धूमधाम से की जाती है. इस वर्ष भी पूजा समिति द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. पूजा में आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालु जुटते है. मां काली को बकरे की बलि दी जाती है. यहां पूजा-अर्चना वर्ष 1980 से ही की जा रही है. पूजा को सफल बनाने में समिति के राजेंद्र मंडल, विनोद मंडल, शशि मंडल, सुशील आदि मुख्य रूप से लगे हुए थे.