171 सरकारी विद्यालयों में प्रोजेक्ट रेल के तहत आयोजित हुई जांच परीक्षा
38 हजार छात्रों ने भाग लिया, शिक्षण गुणवत्ता सुधारने पर फोकस
महागामा प्रखंड के सभी 171 सरकारी विद्यालयों में प्रोजेक्ट रेल के अंतर्गत कक्षा पहली से 12वीं तक की जांच परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 38 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बीपीओ वंदना भारती ने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन कर उनकी कमी को पहचानना और शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाना है. प्रोजेक्ट रेल के तहत प्रत्येक माह टेस्ट आयोजित कर छात्रों की शैक्षणिक प्रगति का विश्लेषण किया जाता है, ताकि समय पर सुधारात्मक कदम उठाये जा सकें. यह पहल शिक्षा व्यवस्था में प्रदर्शन आधारित मूल्यांकन की संस्कृति को संस्थागत रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रत्येक विद्यालय में हर कक्षा के लिए एक शिक्षक को रेल प्रभारी नियुक्त किया गया था. प्रखंड स्तर पर गठित टास्क फोर्स ने परीक्षा के सुचारू संचालन एवं मूल्यांकन की देखरेख की. परीक्षा सभी विद्यालयों में शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हुई. बीपीओ ने कहा कि इस परियोजना से न केवल छात्रों की सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि शिक्षकों को भी शिक्षण पद्धति में सुधार करने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
