ओके :: महगामा में पंचायत चुनाव के लिसे परिसीमन का कार्य पूरा
जिला परिषद सदस्य की एक सीट बढ़ी39 पंचायत समिति सदस्यों के लिए होगी वोटिंगप्रतिनिधि, हनवारा महगामा में पंचायत चुनाव का खाका प्रखंड प्रशासन ने तैयार कर लिया है. इसकी स्वीकृति के लिए पंचायती राज कार्यालय रांची को भेजा है. प्रखंड प्रशासन ने 2015 में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिये परिसीमन कार्र्य पूरा कर लिया है. […]
जिला परिषद सदस्य की एक सीट बढ़ी39 पंचायत समिति सदस्यों के लिए होगी वोटिंगप्रतिनिधि, हनवारा महगामा में पंचायत चुनाव का खाका प्रखंड प्रशासन ने तैयार कर लिया है. इसकी स्वीकृति के लिए पंचायती राज कार्यालय रांची को भेजा है. प्रखंड प्रशासन ने 2015 में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिये परिसीमन कार्र्य पूरा कर लिया है. परिसीमन के बाद प्रखंड में अब तीन की जगह चार जिला परिषद की सीट हो गयी है. एक सीट बढ़ाया गया है. पहले महगामा पूर्वी, पश्चिमी व उत्तरी क्षेत्र था. अब परिसीमन कर परिषद क्षेत्र का गठन का प्रस्ताव भेजा गया है. प्रखंड में कुल पंचायतों की संख्या 29 है. पिछले पंचायत चुनाव में 29 पंचायत समिति सदस्य का चुनाव हुआ था. परिसीमन के बाद 39 पंचायत समिति की सीट बढ़ाई गयी है. प्रखंड के पंचायत लहठी, परसा, नयानगर, रामकोल, विश्वासखानी, धर्मोडीह, खदहरामाल, हसन करहरिया, हनवारा, लौंगाय आदि पंचायत में परिसीमन के बाद दो-दो पंचायत समिति सदस्य की सीट रखी गयी है. इन पंचायतों में दो पंचायत समिति सदस्य होंगे. वहीं महगामा प्रखंड में पूर्व में 304 वार्ड सदस्यों की संख्या थी. वहीं अब 395 हो गयी है. वार्डों की बढ़ी आबादी के अनुरूप ही नये सिरे से वार्डों का गठन किया गया है.
