महागामा ने गोड्डा को हरा फाइनल में किया प्रवेश
प्रतिनिधि, महागामाऊर्जा नगर के राजेंद्र स्टेडियम में मंगलवार को व्यवस्था परिवर्तन सोसाइटी की ओर से दूसरा सेमीफाइनल क्रिकेट मुकाबला कराया गया. रोचक मुकाबले में महागामा ने गोड्डा को 10 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर गया. 20 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महागामा ने आठ विकेट खोकर 103 रन बनाया. […]
प्रतिनिधि, महागामाऊर्जा नगर के राजेंद्र स्टेडियम में मंगलवार को व्यवस्था परिवर्तन सोसाइटी की ओर से दूसरा सेमीफाइनल क्रिकेट मुकाबला कराया गया. रोचक मुकाबले में महागामा ने गोड्डा को 10 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर गया. 20 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महागामा ने आठ विकेट खोकर 103 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोड्डा टीम 19 ओवर में मात्र 93 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. गोड्डा का मात्र नौ रन पर ही छह विकेट गिर गया था. महागामा की ओर से बल्लेबाज योगेश ने सर्वाधिक 54 रन बनाये. महागामा टीम का गेंदबाज पंकज ने घातक गेंदबाजी कर चार विकेट चटकाये. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुरारी चौबे द्वारा मैन ऑफ द मैच बने पंकज को घड़ी पुरस्कार दिया गया. इस दौरान समिति अध्यक्ष विनोद राज सुमन, ब्रजेश कुमार, अभिषेक कुमार, जयराम, चंदन मिश्रा आदि उपस्थित थे………………तस्वीर: 03 मैच ऑफ द पुरस्कार देते
