पोड़ैयाहाट में दिलचस्प होगा विधान सभा चुनाव

पोड़ैयाहाट. इस बार पोड़ैयाहाट में विधान सभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है. चुनाव को लेकर सभी राष्ट्रीय पार्टियां एवं क्षेत्रीय पार्टी के नेता व कार्यकर्ता तैयारी में जोर शोर से जुट गये हैं. चुनाव का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का जोश चुनाव को लेकर बढ़ता जा रहा है. सुबह सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:02 PM

पोड़ैयाहाट. इस बार पोड़ैयाहाट में विधान सभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है. चुनाव को लेकर सभी राष्ट्रीय पार्टियां एवं क्षेत्रीय पार्टी के नेता व कार्यकर्ता तैयारी में जोर शोर से जुट गये हैं. चुनाव का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का जोश चुनाव को लेकर बढ़ता जा रहा है. सुबह सात बजे से लेकर रात के दस बजे तक चौक चौराहों पर चुनावी चर्चा करते हुए देखा जा सकता है. भाजपा, जेवीएम, झामुमो, कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता अभी से ही पूरे जी जान से जुटे हुए हैं. गांव-गांव में जनसंपर्क कर अपने नेता को जीताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. क्षेत्र के बुद्धिजीवियों की माने तो पोड़ैयाहाट विस में प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता डाल-डाल चल रहे हैं तो क्षेत्र के मतदाता पात-पात चल कर किसी भी प्रत्याशी की तरफ अपना रुझान नहीं दिखा रहे हैं.