अवैध कोयला ढुलाई करने वाले तीन मोटरसाइकिल जब्त
बलिया-डुमरिया मार्ग के कद्दू टोला जंगल से 15 टन कोयला जब्त, आरोपित फरार
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के राजमहल कोल परियोजना के हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के बलिया-डुमरिया मुख्य मार्ग के समीप कद्दू टोला गांव के जंगल से अवैध कोयला ढुलाई करते हुए तीन मोटरसाइकिल जब्त की गयीं. मोटरसाइकिलों में लगभग 15 टन कोयला लदा था, जबकि जंगल में अतिरिक्त 12 टन कोयला भी बरामद किया गया. परियोजना के सुरक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव टुडू ने बताया कि गुप्त सूचना पर ललमटिया पुलिस और ईसीएल सुरक्षा अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस ने जब अवैध कोयला ढो रहे मोटरसाइकिल चालकों को रोकना चाहा तो वे बाइक छोड़कर भाग गये. एएसआई प्रभाष दास ने बताया कि जब्त की गयी मोटरसाइकिलें थाना परिसर में रखी गयी हैं और बरामद कोयले को ईसीएल के हवाले कर दिया गया है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि पुलिस ईसीएल सुरक्षा गार्डों के साथ अवैध कोयला ढुलाई के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. इस कार्यवाही में सुरक्षा पदाधिकारी दिनेश ओझा सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
