वोटरों को जागरूक करना लक्ष्य

क्विज प्रतियोगिता में बोले एसडीओ... गोड्डा : सदर प्रखंड सभागार में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम 2 के तहत जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों की चयनित टीम एवं महगामा एवं गोड्डा की कस्तूरबा गांधी की टीम ने इसमें भाग लिया. सदर प्रखंड की टीम ने प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:50 AM

क्विज प्रतियोगिता में बोले एसडीओ

गोड्डा : सदर प्रखंड सभागार में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम 2 के तहत जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों की चयनित टीम एवं महगामा एवं गोड्डा की कस्तूरबा गांधी की टीम ने इसमें भाग लिया.

सदर प्रखंड की टीम ने प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर बोआरीजोर एवं ठाकुरगंगटी की टीम रही. इन टीमों को जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. प्रतियोगिता में विज्ञान, राजनीति, सामान्य ज्ञान, खेलकूद से संबंधित प्रश्न पूछे गये. इस मौके पर बीइइओ सुनीता मरांडी सहित सभी प्रखंडों के बीपीओ, सुधीर कुमार,अनिल हांसदा,शंभु दत्त मिश्र आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक चौधरी ने किया.

वोट का है अपना महत्व : डीएसइ

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता डीएसइ कमला कांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे भी देश के नागरिक हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि वोट देने का अपना महत्व है. हर किसी को अपना वोट देना चाहिए. उन्होंने बच्चों से कहा कि वोट का महत्व सबों को बतायें. इसके लिये आस-पड़ोस सभी वर्गो को प्रेरित करें.

चुनाव को त्योहार समङों: शिवाजी भगत

वहीं नगर पंचायत पदाधिकारी शिवाजी भगत ने भी कहा कि चुनाव सबों का त्योहार है. सबों की भागीदारी बढ़ने से अच्छी व योग्य सरकार का गठन संभव है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि वोटरों को चुनाव का महत्व बताना व अपनी उपस्थिति को मजबूत करना.