मोतिया व पटवा के रैयतों को एक सप्ताह में मिलेगा मुआवजा
अडाणी पावर प्लांट का मामला... प्रेस वार्ता कर एसी व डीपीआरओ ने की घोषणा 156 करोड़ 39 लाख 26 हजार मांगी गयी थी राशि 56 करोड़ का मिल चुका है आवंटन गोड्डा : समाहरणालय सभागार में एसी अनिल कुमार तिर्की व जिला पंचायती राज पदाधिकारी कामदेव रजक ने प्रेस वार्ता में अडाणी पावर प्लांट के […]
अडाणी पावर प्लांट का मामला
प्रेस वार्ता कर एसी व डीपीआरओ ने की घोषणा
156 करोड़ 39 लाख 26 हजार मांगी गयी थी राशि
56 करोड़ का मिल चुका है आवंटन
गोड्डा : समाहरणालय सभागार में एसी अनिल कुमार तिर्की व जिला पंचायती राज पदाधिकारी कामदेव रजक ने प्रेस वार्ता में अडाणी पावर प्लांट के लिए ली गयी जमीन के एवज में एक सप्ताह के अंदर मुआवजा राशि देने की घोषण की है. एसी श्री तिर्की ने बताया कि पावर प्लांट के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया होने के उपरांत रैयतों को 156 करोड़ 39 लाख 26 हजार की राशि की डिमांड की गयी थी. 56 करोड़ की राशि उपलब्ध हो गयी है. इसके तहत दो मौजा मोतिया व पटवा के रैयतों को मुआवजा राशि दिया जाना है.
आपत्ति दावा हेतु 24 से 30 जुलाई तक का समय दिया गया है. एक सप्ताह के बाद मोतिया व पटवा के रैयतों को मुआवजा राशि देना शुरू की जायेगी. एसी श्री तिर्की ने अधिघोषणा के एक वर्ष के अंदर काम को हर हाल में पूरा करना है. एसी ने यह भी कहा कि आरएनआर के तहत 70 करोड़ 15 लाख की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है.
