उदयपुरा में विवाहिता की मौत पर प्राथमिकी दर्ज

10 वर्ष पूर्व कहलगांव थाना क्षेत्र के लगमा निवासी सुनील रिखयासन से हुई थी शादी

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:41 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव में पत्नी को गले में गमछा का फंदा डालकर पति द्वारा हत्या के मामले में मृतका सुविया देवी के पिता ब्रह्म मांझी के लिखित आवेदन पर पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत थाना कांड संख्या 32 / 25 के तहत कांड दर्ज किया गया है. मृतका के पिता द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री सुविया देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व कहलगांव थाना क्षेत्र के लगमा निवासी सुनील रिखयासन के साथ हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद पुत्री के साथ दामाद मारपीट करने लगा. मारपीट की जानकारी मिलने पर अपने पुत्री को उदयपुरा गांव बुलाया और अपने पुराने मकान में रहने के लिए दे दिया. यहां पर भी दामाद मेरी पुत्री के साथ मारपीट करता रहा. सोमवार की सुबह नाती से मारपीट की जानकारी मिलने पर पर जब पुत्री के घर गया, तो पुत्री के गले में गमछा का फंदा लगा हुआ था और वह मृत पड़ी थी. दामाद वहां से भाग चुका था. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा पथरगामा थाना में अपने दामाद के ऊपर अपनी पुत्री की हत्या करने को लेकर आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है