Giridih News :आंबेडकर मिशन युवा समिति ने मनाया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस

Giridih News :आंबेडकर मिशन युवा समिति मानिकबाद की ओर से शुक्रवार की रात्रि में क्लब में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:16 PM

आंबेडकर मिशन युवा समिति मानिकबाद की ओर से शुक्रवार की रात्रि में क्लब में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी, विशिष्ट अतिथि भंडारों कॉलेज के व्याख्याता अशोक सिंह, माले नेता अशोक पासवान, झामुमो नेता कैलाश यादव, जिप प्रतिनिधि दिनेश राणा, मुखिया महेश कुमार वर्मा, समाजसेवी नारायण दास, उपस्थित थे. सभी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी. साथ ही समतामूलक समाज की स्थापना के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. देर रात तक संपन्न हुए इस कार्यक्रम का समापन गरीब व जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरण करने के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर दास ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सूरज कुमार दास, सचिव देवनारायण दास, कोषाध्यक्ष बंधन दास, उप कोषाध्यक्ष अविनाश, मार्गदर्शक अशोक रविदास, सदानंद दास, विनोद दास, सरयू दास, शिवशंकर दास, पवन दास, रंजीत दास, सुमित दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है