Giridih News :महेंद्र शहादत दिवस को ले भाकपा माले ने निकाला झंडा मार्च

Giridih News :गावां बाजार में सोमवार को भाकपा माले ने सोमवार को झंडा मार्च निकाला. मार्च ब्लॉक मोड़ से शुरू होकर थाना मोड़ तक गया. इसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे.

By PRADEEP KUMAR | January 12, 2026 11:18 PM

लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि यहां की तानाशाही सरकार ने सिर्फ यहां के युवाओं को ठगने का काम किया है. भाजपा के सांसद-विधायक को क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है. खोटमनाय गांव में लगभग 50 घरों को उजाड़ा जा रहा हैं, लेकिन यहां के सांसद-विधायक चुप हैं. लोग पिछले लगभग 50 वर्षों से यहां रह रहे है. कहा कि परकोलेशन टैंक के नाम पर बीडीओ व बीपीओ आठ-आठ हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के लोग ब्लॉक में बैठकर दलाली करते रहते हैं. क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी है, लेकिन सांसद-विधायक ने एक बार भी अपने सत्र में इसकी आवाज उठायी. कहा कि महेंद्र सिंह आज भी जिंदा हैं खेतों में खलिहानों में. उन्होंने हमेशा गरीब गुरबों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी. श्री यादव ने 16 जनवरी को उनके शहादत दिवस पर बगोदर पहुंचने का आह्वान किया. मार्च में नागेश्वर यादव, सकलदेव यादव, कन्हाई राम, रंजीत राम, अखिलेश यादव, अशोक यादव, मनोज मंडल, रंजीत कुमार, प्रदीप यादव, राहुल यादव, अमित बरनवाल, नरेश राणा आदि उपस्थित थे.

शहादत दिवस की तैयारी जोरों पर

विधायक शहीद महेंद्र सिंह की शहादत दिवस की तैयारी को लेकर झंडा मार्च निकाला गया. मार्च अटका, औरा बाजार में निकला. मार्च के अंत में सभा को संबोधित करते प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि लगातार जनांदोलनों और जन दबाव के चलते नाइजर में अपहृत बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों की रिहाई संभव हुई है. दबाव के कारण प्रभावित परिवारों को कल्पतरु कंपनी ने वेतन और गुजारा भत्ता दिया. कहा कि आज केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म कर रही है. हजारों छात्रों को छात्रवृत्ति व पंचायतों के विकास की राशि नहीं मिल रही है. उन्होंने 16 जनवरी को महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित जन संकल्प सभा में भाग लेने की अपील की. मौके पर पूनम महतो, तेजनारायण पासवान, शेख बदरुद्दीन, बिहारीलाल मेहता, पंसस टेकनारायण साव, राजेश मंडल, शिवशंकर महतो, संदीप जायसवाल, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, सरिता महतो, पूरन कुमार महतो, मुश्ताक अंसारी, सरिता साव, गजेंद्र महतो, कुमुद यादव, भुनेश्वर महतो, प्रदीप महतो, भोला महतो, खगिया देवी व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है