Giridih News :मारपीट मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Giridih News :मुफस्सिल थानांतर्गत सिहोडीह में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी सिहोडीह स्थित नया पुल मोड़ निवासी उषा देवी के आवेदन पर दर्ज किया गया है.

By PRADEEP KUMAR | January 12, 2026 11:14 PM

प्रार्थी ने बताया है कि चार जनवरी को उन्हें मोहल्ले के एक व्यक्ति से सूचना मिली कि उनके पति राजेश रजक बैंक ऑफ इंडिया के पास सड़क किनारे घायल पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने अपने पति को अधमरा पाया. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर चोटें होने की जानकारी दी.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

परिजनों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इससे सिहोडीह के कुछ युवकों द्वारा राजेश रजक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का पता चला. मारपीट का आरोप सिहोडीह निवासी राहुल सिंह, रॉकी, आलोक कुमार सिंह, सन्नी कुमार और चुनमुन राम पर लगाया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुफस्सिल थाना की पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने प्राथमिकी दर्ज कर लेने की बात कही और कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है