Giridih News :किराना दुकान चोरी मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के भवानी चौक स्थित एक किराना दुकान में वर्ष 2024 में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ के अजय दास को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

By PRADEEP KUMAR | January 12, 2026 11:11 PM

जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में भवानी चौक स्थित कृष्णा साहू की किराना दुकान में चोरी हुई थी. घटना के बाद पचंबा थाना में कांड संख्या 124/24 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी. पुलिस जांच के क्रम में इस कांड में संलिप्त दो आरोपितों भोला सिंह व मनोहर पंडित को जेल भेजा जा चुकी है. वहीं, अजय फरार चल रहा था. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि फरार आरोपी अपने घर के आसपास है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है