Giridih News :चार पहिया ने दो किशोर को कुचला, गंभीर

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र में एक लापरवाह चार पहिया वाहन चालक वाहन ने सोमवार को अफरातफरी मचा दी. बेकाबू चार पहिया की चपेट में आने से दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, सड़क किनारे स्थित दुकानों और एक स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है.

By PRADEEP KUMAR | January 12, 2026 11:21 PM

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार पहिया वाहन धनबाद की ओर से गिरिडीह आ रहा था. रास्ते में बिशनपुर इलाके में पहले एक व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद चालक वाहन को लेकर तेज गति से पचंबा की ओर भागा. पचंबा पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे मौजूद दो किशोरों को कुचलते हुए दुकानों से जा टकराया. हादसे में पचंबा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह निवासी याकूब अंसारी का 17 वर्षीय पुत्र काशिम अंसारी और गफ्फार अंसारी का 13 वर्षीय पुत्र सादद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें धनबाद रेफर कर दिया.

दुकान को पहुंचा नुकसान

चार पहिया वाहन की टक्कर से पचंबा बाजार स्थित सौरभ मोबाइल दुकान के सामने खड़ी स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, जुगनू कलेक्शन नामक दुकान को करीब 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दुकानदारों का कहना है कि यदि घटना के वक्त दुकान के बाहर ग्राहक मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में चालक समेत करीब आठ लोग सवार थे, जो सुरक्षित हैं. वाहन चालक की पहचान खरकडीहा निवासी के रूप में की गयी है. घटना के बाद धनबाद से आये अन्य सवारों को दूसरी गाड़ी से उनके घर भेज दिया गया. सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है