Giridih News :वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Giridih News :गांडेय-मधुपुर वाया मरगोमु़ंडा मुख्य सड़क पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भातुपुर नावाडीह के समीप सोमवार को चारपहिया वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By PRADEEP KUMAR | January 12, 2026 11:24 PM

घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर कमाल खान, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को सीएचसी गांडेय भेजा. पुलिस ने चार पहिया वाहन को कब्जे में ले लिया. इधर, घटना की सूचना पर ग्रामीण वहां जुटे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. हालांकि मृतक के परिजनों, पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस के साथ वार्ता के बाद शाम को शव उठाया गया. जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के मौजपुर गांव निवासी विनोद सिंह (35 वर्ष) पिता डेगनारायण सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक संख्या जेएच 15 एएम 8052 से चूड़ा कूटवाने आया था. इसी क्रम में भातुपुर नावाडीह के समीप तीखे रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही एक मालवाहक ने बाइक में धक्का मार दिया. विनोद सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद भाग रहे मालवाहक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारी

घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गांडेय-मधुपुर सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सीओ मो हुसैन, बीडीओ निसात अंजुम समेत सामाजिक कार्यकर्ता मो कलाम, नजरुल हक, प्रमोद राम, मो मंजर, उदय महादेव मरांडी व पुलिस अधिकारियों पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता की. वार्ता में मुआवजा देने और अन्य लाभ का आश्वासन देकर अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है