Giridih News :गिरिडीह में जाम से जूझते दिखे एसडीएम, लाठी लेकर खुद संभाला मोर्चा
Giridih News :गिरिडीह सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते सोमवार को खुद लाठी लेकर सड़क पर तैनात दिखे और यातायात पुलिस की भूमिका निभाने लगे. मामला गिरिडीह-पचंबा मुख्य सड़क का है. यहां फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के कारण प्रतिदिन भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
बताया जाता है कि एसडीएम उसी सड़क से कहीं जाने के दौरान लंबे जाम में फंस गये. जाम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने इंतजार करने के बजाय स्वयं मोर्चा संभाल लिया. लाठी हाथ में लेकर वे सड़क पर उतरे और वाहनों को व्यवस्थित करने लगे. इस दौरान लापरवाही से वाहन चलाने वाले कई चालकों को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई. जाम को लेकर कुछ लोगों से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई. एसडीएम ने साफ शब्दों में कहा कि अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ा करने और नियमों की अनदेखी करने से जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और एसडीएम के साथ जाम हटाने में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था सुचारु करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
