Giridih News :सड़क सुरक्षा को लेकर लगाये गये होर्डिंग

Giridih News : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के निर्देशनुसार सोमवार को गिरिडीह शहर में सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PRADEEP KUMAR | January 12, 2026 10:42 PM

इस क्रम में पपरवाटांड़ तथा बस स्टैंड के समीप सड़क सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग लगाये गये. लोगों को दो पहिया चलाते समय हेलमेट पहनने तथा चार पहिया सीटबेल्ट लगाकर चलाने की अपील की गयी. लापरवाही, तेज रफ्तार व नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत किया गया. यह संदेश भी दिया गया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखने पर मदद करे, ताकि उसकी जान बचायी जा सके. होर्डिंग के माध्यम से हिट एंड रन, राहवीर (गुड सेमेरिटन) जैसी योजनाओं की जानकारी गी दयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है