Giridih News : सीएचसी गावां में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कार्यशाला
Giridih News :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गावां में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम के अलावा स्वास्थ्य कर्मी व सहिया साथी ने भाग लिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गावां में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम के अलावा स्वास्थ्य कर्मी व सहिया साथी ने भाग लिया. कार्यक्रम में स्थायी व अस्थायी जनसंख्या नियंत्रण को ले विभिन्न प्रकार के उपायों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि सभी सहिया साथी व कर्मी सभी पंचायतों में जाकर बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए जनसंख्या नियंत्रण करने के उपायों का प्रचार-प्रसार करेंगे. सारथी रथ द्वारा भी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा. संबंधित लोगों के बीच जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित दवा व अन्य सामग्रियों का वितरण करना है. साथ ही साथ स्थायी उपाय नसबंदी व बंध्याकरण आदि के लिए भी लोगों को प्रेरित करना है. डॉ महेश्वरम ने कहा कि छोटा परिवार, सुखी परिवार होता है इसमें बच्चों का पालन-पोषण व पढ़ाई समुचित ढंग से हो पाती है. मौके पर बीटीटी उषा देवी, राजदा खातून, प्रमोद बरनवाल, जगलता जोशी समेत कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
