Giridih News :महिला ने लगाया लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

Giridih News :सरिया थाना क्षेत्र के अंबाडीह गांव की एक महिला से बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया. पीड़िता प्रमोद सिंह की पत्नी सीता देवी ने सरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

By PRADEEP KUMAR | July 12, 2025 11:21 PM

सरिया. सरिया थाना क्षेत्र के अंबाडीह गांव की एक महिला से बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया. पीड़िता प्रमोद सिंह की पत्नी सीता देवी ने सरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि उनके पति गंभीर रोग से ग्रसित हैं. उनका इलाज वेल्लोर में चल रहा है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण रुपये की आवश्यकता थी. इसी बीच सरिया बाजार स्थित एक्सिस बैंक में कार्यरत शेखर नाम के एक कर्मचारी ने इस लोन विभाग में काम करने वाले विशाल सर्राफ का मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध करवाया. उनके पति ने विशाल शर्राफ से बात की. विशाल लोन स्वीकृत करवाने के लिए 3000 रुपये फॉर्म भरने के नाम पर मांग की. इसका भुगतान व्हाट्सएप स्कैनर के माध्यम से कर दिया. लगभग एक घंटा के बाद मोबाइल फोन पर बताया कि उसके नाम से ढाई लाख रुपये ऋण की स्वीकृति हो गई है, जिसका भुगतान उनके बैंक खाते के माध्यम से दो-चार दिनों में हो जायेगा. इसके लिए उन्हें 30,000 भुगतान करना होगा. उनके पति ने पुनः व्हाट्सएप स्कैनर के माध्यम से 29,000 रुपये भुगतान किया. राशि नहीं मिलने पर हुआ संदेह निर्धारित समय पर रुपये नहीं आने पर उनके पति ने प्रमोद सिंह एक्सिस बैंक गये और प्रबंधक से मिलकर लोन संबंधी जानकारी मांगी. प्रबंधक ने बताया कि विशाल सर्राफ बैंक छोड़कर चला गया है. इसके बाद ठगी का पता चला. सीता देवी ने आरोप लगायी है कि लोन के नाम पर ठगी में विशाल सर्राफ के अलावा बैंक कर्मी शेखर व अन्य शामिल हैं. इन्होंने संबंधित लोगों पर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है. इधर, बैंक कर्मी शेखर ने बताया कि विशाल सर्राफ कई अन्य कर्मियों से भी रुपये लेकर गायब है. मकान मालिक का भी किराया बकाया है. वह किसी का फोन रिसीव नहीं करता है. बैंक कर्मी खुद उसे ढूंढ रहे हैं. विशाल सर्राफ द्वारा की गयी ठगी में किसी अन्य कर्मियों पर आरोप लगाना निराधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है