Giridih News :मतदाताओं को नजदीकी मतदान केंद्रों से किया जायेगा सूचीबद्ध

Giridih News :समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. श्री यादव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया.

By PRADEEP KUMAR | July 11, 2025 10:40 PM

डीसी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. श्री यादव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि सभी मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 के अंदर ही सुव्यवस्थित का जाये. मतदाताओं को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर सूचीबद्ध किया जायेगा. इसके माध्यम से यह प्रयास होगा कि एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र में हो, जिससे कि मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो. बताया गया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए नजरी नक्शा, की मैप, भवनों का मानकीकरण तथा बीएलओ को प्रशिक्षण देने संबंधी कार्य किए जा रहे हैं. बूथ एजेंट बीएलओ से समन्वय स्थापित कर करें काम उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी पार्टी अपने स्तर से बीएलए बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति करेंगे, जो बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन संबंधी कार्यों को गति देंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नये तरीके से मतदाता सूची तैयार की जायेगी. त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए समय पर कार्य निष्पादन करने की बात कही. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, झामुमो, भाजपा, कांग्रेस, राजद, आजसू, बीएसपी समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है