Giridih News : एफसीआई गोदाम से निकला ट्रक पलटा, चावल की बोरियां भीगी
Giridih News : मोतीलेदा एफसीआई गोदाम से चावल लेकर निकला ट्रक कुछ ही दूर जाकर पलट गया. ट्रक के पलटने से चालक केबिन में फंस गया. वहीं चावल की कई बोरियां पानी में गिर गयी. काफी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया. ट्रक से गिरीं चावल की बोरियां पानी में भीग गयी.
मोतीलेदा एफसीआई गोदाम से चावल लेकर निकला ट्रक कुछ ही दूर जाकर पलट गया. ट्रक के पलटने से चालक केबिन में फंस गया. वहीं चावल की कई बोरियां पानी में गिर गयी. काफी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया और घायलावस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इधर, चावल की बोरियां पानी से बाहर निकालने में मजदूर जुट गये. मोतीलेदा स्थित गोदाम से मुख्य सड़क तक जाने वाला रास्ता काफी जर्जर है. बरसात में यह रास्ता और खराब हो जाता है. हेवी लोड लेकर निकले ट्रक का पहिया सड़क में दब गयी, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया. इधर, अनाज की बोरी भीगने से उसके खराब होने की आशंका है. यही चावल बाद में डीलरों को वितरण के लिए भेजा जायेगा. इससे कार्डधारियों को खराब चावल मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
