Giridih News :दुखहरण नाथ मंदिर जाने वाला रास्ता हुआ जर्जर, कांवरियों को होगी परेशानी

Giridih News :जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा दुखहरणनाथ मंदिर सावन माह में काफी श्रद्धालु पहुंचते हैं. इधर, लगातार बारिश से सड़क की स्थिता जर्जर हो गयी. पूरी सड़क कीचड़ से भर गया है. सावन माह शुरू होनेवाला है. ऐसे में कांवरियों को काफी परेशानी होगी.

By PRADEEP KUMAR | July 7, 2025 10:05 PM

जिले के तीर्थस्थल बाबा दुखहरणनाथ मंदिर सावन माह में काफी श्रद्धालु पहुंचते हैं. इधर, लगातार बारिश से सड़क की स्थिता जर्जर हो गयी. पूरी सड़क कीचड़ से भर गया है. सावन माह शुरू होनेवाला है. ऐसी स्थिति में कीचड़ व सड़क पर बने गड्ढे से कांवरिया व अन्य लोगों को आने-जाने में परेशानी होगी. लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द इस सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि यहां आने कांवरियों को कोई परेशानी ना हो. स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह, पिंटू, पंकज आदि ने बताया कि सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो आनेवाले सावन में मंदिर आने वाले श्रद्धालु को काफी कठिनाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है