गिरिडीह में चोरों का आतंक, मंदिर में रखे दानपेटी तोड़ नगदी पर किया हाथ साफ

गिरिडीह के पुराना जेल परिसर स्थित मंदिर में चोरों का उत्पात देखने को मिला. दरअसल, देर रात चोरों ने मंदिर में रखे दानपेटी को तोड़ नगदी समेत एलसीडी लेकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2023 8:20 AM

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह में चोरों का आतंक दिन – प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पहले तो चोर सिर्फ बंद घरों को निशाना बना रहे थे, लेकिन अब चोर भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. सोमवार की देर रात को चोरों ने शहर के झंडा मैदान पुराना जेल परिसर के पास स्थित मंदिर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. यंहा से चोरों ने दानपेटी तोड़ कर नगदी समेत सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी की चोरी कर फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर के अंदर तोड़फोड़ भी किया. इसके साथ ही मंदिर में लगे माइक को भी तोड़ दिया है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच- पड़ताल में जुट गई है.

Also Read: बोकारो के मंदिरों में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मूर्ति, लोगों में आक्रोश

Next Article

Exit mobile version