Giridih News :वज्रपात से किशोर की मौत

Giridih News :धनवार के सापामारन-कारुडीह सीमा पर शनिवार दोपहर बारिश के दौरान एक पेड़ पर वज्रपात से उसके नीचे खड़े सापामारन के संजय वर्मा के 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रिंस अपने पिता के साथ कारुडीह खेत पर गया था.

By PRADEEP KUMAR | July 12, 2025 11:27 PM

धनवार के सापामारन-कारुडीह सीमा पर शनिवार दोपहर बारिश के दौरान एक पेड़ पर वज्रपात से उसके नीचे खड़े सापामारन के संजय वर्मा के 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रिंस अपने पिता के साथ कारुडीह खेत पर गया था. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए वह दौड़कर एक सिरीश के पेड़ के नीचे गया. इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुई और उसकी जद में आने से प्रिंस की मृत्यु हो गयी. इस आकस्मिक घटना से गांव में शोक व्याप्त है. मृतक के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण विजय वर्मा, नीलकंठ कुशवाहा, जयनारायण कुशवाहा, मुखिया सलमा खातून, साहबान अंसारी, बद्री महतो, ज्ञानचंद कुशवाहा, दीपक वर्मा, रवि वर्मा आदि ने गहरा शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है