Giridih News :जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह
Giridih News :जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में टॉप टेन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. वहीं, एसआरएसएसआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरिया में अध्ययनरत सामान्य वर्ग की नौवीं कक्षा के छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण हुआ.
जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में टॉप टेन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. साक्षी कुमारी, शुभम कुमार, मुरारी पंडित, मधु कुमारी, कल्याणी कुमारी, पप्पू कुमार, जूही कुमारी, दुलारी कुमारी, मो आदिल अंसारी, कोमल कुमारी, रंजीत हेंब्रम को मेडल व प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रमौलेश्वर सिंह ने की. कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया चतरो शाखा के शाखा प्रबंधक राहुल रंजन, विद्यालय के सचिव डॉ प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अजय कुमार राय, शैलेश कुमार मिश्र, पंचदेव राय, संदीप राय, गोविंद साव, मौसम देव, बीरेंद्र सिंह, लालजीत हाजरा आदि मौजूद थे.
सरिया हाइस्कूल में छात्राओं के बीच साइकिल वितरण
एसआरएसएसआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरिया में अध्ययनरत सामान्य वर्ग की नौवीं कक्षा के छात्राओं के बीच मंगलवार को साइकिल का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक खूबलाल पंडित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा गेल इंडिया के सीआरएस मद से सामान्य वर्ग के छह छात्रों को साइकिल दी गयी है. साइकिल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने में सहूलियत होगी. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष किशुन प्रसाद कुशवाहा, शिक्षक सुनील शर्मा, निर्णय कुमार, राजेश यादव, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
