Giridih News :देवरी में बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत

Giridih News :बारिश ने देवरी में सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. शुक्रवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में कांवर यात्रा पर जानेवाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सड़कों पर बने गड्ढों को भरवाकर आवागमन को सुगम बनाने की मांग देवरी प्रखंड के ग्रामीणों ने की है.

By PRADEEP KUMAR | July 10, 2025 10:45 PM

कांवर यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क पर बने गड्ढों को भरवाने की मांगशुक्रवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में कांवर यात्रा पर जानेवाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सड़कों पर बने गड्ढों को भरवाकर आवागमन को सुगम बनाने की मांग देवरी प्रखंड के ग्रामीणों ने की है. ग्रामीण पंकज पासवान, मिंटू साव, प्रकाश पंडित, अजय यादव, सोनू कुमार, महेश राणा, राहुल राय आदि का कहना है कि कांवर यात्रा शुरू होने जा रहा है, लेकिन अभी तक सड़कों को दुरुस्त नहीं करायी गयी है.

पथराटांड़-बेंगाबाद सड़क पर यात्रियों को खाने पड़ेंगे हिचकोले

ग्रामीणों का कहना है कि देवरी प्रखंड की तीन महत्वपूर्ण सड़क जमुआ-चकाई, चतरो-गावां व चतरो-पथराटांड़-बेंगाबाद सड़क से तीर्थयात्री बैद्यनाथधाम देवघर जाते हैं. इन सड़कों में चतरो-गावां सड़क की स्थिति ठीकठाक है. वहीं चतरो -बेंगाबाद सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क पर अनगिनत गढ्ढे हो गये हैं. बारिश के कारण गड्ढों में जल जमाव हो गया है. गड्ढों को भरकर मरम्मत कार्य नही करवाया गया, तो कांवरियों को काफी परेशानी होगी. जमुआ- देवघर मुख्य मार्ग में दरार : जमुआ-देवघर सड़क पर दरार पड़ गयी है. बनने लगी हैं. कई स्थान पर छोटे-छोटे गड्ढे हो गया है. ग्रामीणों ने मरम्मति कार्य करवाकर दरार व गड्ढे को भरवाने की मांग की है. कहा कि पथराटांड़ स्थित सुखलजोरिया पुल के पास भी सड़क मरम्मत कार्य करने की जरूरत है.

क्या कहते हैं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता

इस संबंध में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता रामविलास ने बताया कि आवागमन में असुविधा ना हो, इसके लिए सड़क की मरम्मत करवायी जा रही है. पहले बड़े गड्ढों को भरवाया जा रहा है. शीघ्र ही छोटे-छोटे गड्ठों को भरवाकर सड़क को दुरुस्त करवा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है