Giridih News :तीन बच्चे की मां घर से फरार, परिजन परेशान

Giridih News :भंडारीडीह पंचायत के एक गांव से सोमवार की रात तीन बच्चों की मां घर से फरार हो गयी. रात में परिजनों को जानकारी मिलने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने मंगलवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से आवश्यक पहल की मांग की है.

By PRADEEP KUMAR | July 8, 2025 10:24 PM

बेंगाबाद थाना की भंडारीडीह पंचायत के एक गांव का मामला

भंडारीडीह पंचायत के एक गांव से सोमवार की रात तीन बच्चों की मां घर से फरार हो गयी. रात में परिजनों को जानकारी मिलने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने मंगलवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से आवश्यक पहल की मांग की है. आवेदन में महिला के ससुर ने कहा है कि उसके छोटे पुत्र ने पंचायत के ही एक गांव की रहने वाली महिला के साथ प्रेम विवाह किया है. उसके तीन संतान भी हैं. एक साल पूर्व उसके पुत्र की मौत के बाद महिला ससुराल में बाल-बच्चों के साथ रह रही थी. सोमवार की रात को जब वे शौच के लिए उठे तो बहू के कमरे का दरवाजा खुला देखा. इसके बाद परिवार के सदस्यों को उठा कर उसके कमरे में गया, तो देखा वह कमरे में नहीं मिला. एक बच्चा वहां सो रहा था. रात में ही अपने स्तर से उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है