Giridih News :बगोदर के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत

Giridih News :बगोदर थानांतर्गत बेको के महमूद अंसारी (37) पिता स्व किटी मियां का हृदय गति रुक जाने से बीते दिनों निधन हो गया. मृतक का शव रविवार को गांव पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 11:08 PM

बगोदर थानांतर्गत बेको के महमूद अंसारी (37) पिता स्व किटी मियां का हृदय गति रुक जाने से बीते दिनों निधन हो गया. मृतक का शव रविवार को गांव पहुंचा. इस बाबत ग्रामीण इश्तियाक अंसारी ने बताया कि महमूद मुंबई में दर्जी था. तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, शव के गांव पहुंचते ही मातम का माहौल छा गया. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन छोटे-छोटे बच्चों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया. रविवार को बेको के कब्रिस्तान में मिट्टी दी गयी. मौके पर मकसूद अंसारी, नसीम अंसारी, रज्जाक अंसारी, इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है