Giridih News :भारत भ्रमण पर निकले फिनलैंड के मारकू सोहलनाम गांडेय पहुंचे
Giridih News :भारत भ्रमण पर निकले फिनलैंड के मारकू सोहलनाम रविवार को गांडेय पहुंचे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक के आवास पर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को वह पटना रवाना हो गये.
भारत भ्रमण पर निकले फिनलैंड के मारकू सोहलनाम रविवार को गांडेय पहुंचे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक के आवास पर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को वह पटना रवाना हो गये. प्रमुख राजकुमार पाठक, सुमनलाल शास्त्री, रुपेश पाठक आदि ने उनसे भेंट की. बातचीत के क्रम में 61 वर्षीय मारकू सोहलनाम ने बताया कि उनके अंदर भारत भ्रमण की इच्छा जागृत हुई. इसके बाद वह 14 जनवरी को साइकिल से भारत भ्रमण के लिए निकले. दिल्ली, आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, कोलकाता जैसे बड़े शहरों सहित रास्ते में पड़नेवाले छोटे शहरों का भी भ्रमण कर चुके हैं. कहा कि वे महाकुंभ मेला में भी गये थे. उन्होंने बताया कि भारत की संस्कृति बहुत ही अच्छी है. यहां के लोग दयालु और मददगार हैं. बताया कि अभी तक वह साइकिल से ही 35 देशों का भ्रमण कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
