Giridih News :दो महीने बाद भी सऊदी अरब से नहीं आया शव
सऊदी अरब में काम के दौरान गोली लगने से मारे गए डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मधगोपाली पंचायत के दूधपनिया गांव निवासी विजय कुमार महतो की मौत को दो महीने से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन न तो उसका शव गांव में पहुंच सका है और न ही परिजनों को कोई मुआवजा ही मिल पाया है.
बेटे के शव आने की राह देखते बूढ़े माता-पिता, बेसहारा पत्नी और स्कूल की फीस के लिए जूझते बच्चे सहित पूरा परिवार परेशान है. ज्ञात हो कि प्रवासी श्रमिक विजय कुमार महतो की मौत 15 अक्तूबर को सऊदी अरब में गोली लगने से हो गयी थी. परिजनों के अनुसार कंपनी की ओर से मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. ऊपर से यह धमकी दी जा रही है कि अगर एनओसी नहीं दिया गया तो शव को सऊदी अरब में ही दफना दिया जाएगा.
प्रवर्तन पदाधिकारी पहुंचे मृतक के घर
सोमवार को डुमरी ब्लॉक के प्रवर्तन पदाधिकारी मोहम्मद शाहबुद्दीन ने विजय के परिजनों से मुलाकात कर सऊदी अरब के एंबेसी से आए हुए पत्र की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सऊदी अरब दूतावास से विजय के शव को लेकर एननोसी मांगी जा रही है, ताकि शव भारत लाया जा सके. लेकिन उनके परिजन मुआवजे की मांग को लेकर एनओसी देने को तैयार नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
