Giridih News :बैंक कैशियर ने भूलवश किया एक लाख अधिक का भुगतान, युवक ने लौटाया
Giridih News :बगोदर प्रखंड की जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के आदिवासी बाहुल गांव गैड़ाही के प्रभु मुर्मू ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उसने बैंक को एक लाख रुपये लौटा दिया.
बगोदर प्रखंड की जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के आदिवासी बाहुल गांव गैड़ाही के प्रभु मुर्मू ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. हुआ यह कि प्रभु तीन जनवरी को एसबीआई बगोदर शाखा में पैसे की निकासी करने पहुंचा था. उसने निकासी फार्म में 1.30 लाख भरकर कैश काउंटर में जमा किया. बैंक के कैशियर ने गलती से उसे 2.30 लाख रुपये दे दिया. प्रभु पैसे लेकर घर चला गया. घर पहुंच कर गिनती की तो एक लाख रुपये अधिक मिले. तीन जनवरी शनिवार होने के कारण उसने इसकी सूचना जिप सदस्य दुर्गेश कुमार को दी. प्रभु मुर्मू ने जिप सदस्य से कहा कि गलती से बैंक के कैशियर ने अधिक पैसा दे दिया है, जिसे लौटना है. इधर इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को भी दी गयी.
मैनेजर ने किया सम्मानित
प्रभु सोमवार को बैंक पहुंचा और एक लाख रुपये प्रबंधक गुरुशेर सिंह को वापस किया. इस दौरान बैंक मैनेजर ने प्रभु की ईमानदारी को देखते हुए उसे उपहार देकर सम्मानित किया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि युवक ने यह सिद्ध कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है. उन्होंने बताया कि हालांकि, गलती बैंक की थी, लेकिन प्रभु बैंक आकर पैसे लौटाये, इसकी जितनी सराहना की जाये, कम होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
