Giridih News :झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने निकाली नशा विरोधी पदयात्रा

Giridih News :नशा के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ जागरूक म के उद्देश्य से झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार वे सोमवार को गिरिडीह सिविल कोर्ट परिसर से पदयात्रा निकाली. यह कार्यक्रम डीएडब्ल्यूएन योजना के तहत हुआ.

By PRADEEP KUMAR | January 5, 2026 11:24 PM

इसका नेतृत्व मार्गदर्शन जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मार्तंड प्रताप मिश्रा व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सफदर अली नैयर ने किया. पदयात्रा की शुरुआत न्यायालय परिसर से हुई. यात्रा आसपास के प्रमुख मार्गों से होकर न्यायालय परिसर में समाप्त हुई. इस दौरान न्यायिक अधिकारियों ने बैनर और पोस्टर लेकर आमजन को नशा से दूर रहने और स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया.

परिवार व समाज को भी कमजोर करता है

नशा

प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है, बल्कि यह परिवार और समाज को भी कमजोर करता है. उन्होंने आम नागरिकों और विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे नशा जैसी बुराइयों से दूर रहें और अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ायें. सफदर अली नैयर ने बताया कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार समाज में विधिक जागरूकता फैलाने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. पदयात्रा में न्यायिक पदाधिकारी, मध्यस्थ, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सदस्य, पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वॉलंटियर और न्यायालय कर्मचारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है