Giridih News :लोगों ने ली बाल विवाह रोकने की शपथ
Giridih News :मधवाडीह पंचायत सचिवालय में सोमवार को बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीणों ने भाग लिया. लोगों ने बाल विवाह ना करने और ना ही करने देने की शपथ ली.
मुखिया मो सदिक अंसारी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा की. कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है. इससे बच्चियों का जीवन बर्बाद हो रहा है. पढ़ाई और आगे बढ़ने की उम्र में उन पर बड़ी जिम्मेदारी लाद दी जाती है. इस बोझ से वे कभी उबर नहीं पातीं हैं. कम उम्र में शादी होने के कारण असमय बीमारियों से ग्रसित हो जाती हैं. इसे सभी के सहयोग से रोका जा सकता है. बताया कहीं से बाल विवाह की सूचना मिलती है, तो समाज की जिम्मेदारी बनती है कि इसे रोका जाये. जरूरत पड़ने पर पंचायत व सरकार से जारी टाॅल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दी जा सकती है, ताकि बच्ची का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सके. मौके पर उपस्थित लोगों ने बाल विवाह नहीं कराने और इसे रोकने की शपथ ली. मौके पर पंचायत सचिव अनुज कुमार, रोजगार सेवक आमिर हसन, स्वयंसेवक पंकज कुमार, सेविका रेखा देवी, मंजु देवी, मीना देवी, सहिया रूबी खातून, कंचन देवी, वार्ड सदस्य इश्तेखार अंसारी, मेराज आलम, सदीक मियां, इमामुद्दीन, मुनीब खान, राजू यादव, मुख्तार मिर्जा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
