Giridih News :भाकपा माले ने फूंका अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला

Giridih News :भाकपा माले ने सोमवार को पपरवाटांड में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया.

By PRADEEP KUMAR | January 5, 2026 11:29 PM

भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि वेनेजुएला के निर्वाचित राष्ट्रपति की गिरफ्तारी अमेरिका की दादागिरी है. यह अंतर्राष्ट्रीय नियम के विरूद्ध है. अमेरिका अपना धौंस जमाने की कोशिश कर रहा है. भाकपा माले इस गिरफ्तारी की निंदा करती है. कहा कि अमेरिका वहां के तेल भंडार पर कब्जा जमाने की नियत से दादागिरी कर रहा है. केंद्र सरकार इस योजना को खत्म करने की साजिश कर रही है. केंद्र सरकार ग्रामीण रोजगार को खत्म करना चाह रही है. यह सरकार अडानी-अंबानी के इशारे पर काम कर रही है.

वन विभाग की कार्रवाई की निंदा

पूर्व विधायक श्री यादव ने पिछले दिनों वन विभाग द्वारा एक दिव्यांग के घर को ध्वस्त करने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है. उन्होंने डीसी से दिव्यांग परिवार को प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है. कहा कि वन विभाग की जमीन पर कईयों ने अतिक्रमण कर रखा है. उनलोगों पर भी कार्रवाई करना चाहिए.

महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी जोरों पर

श्री यादव ने कहा कि महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी जोरों पर है. शहादत दिवस के अवसर पर जनसंघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया जायेगा. महेंद्र सिंह के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया जायेगा. मौके पर माले नेता पूरन महतो, जिला सचिव अशोक पासवान, राजेश सिन्हा, अखिलेश कुमार, मसूदन कोल, नौशाद आलम, लखन कोल, मजहर, कन्हैया सिंह, भीम कोल, धनेश्वर कोल, किशोरी राय, राजन तुरी, प्रसादी राय, गुलाब कोल, मोहन कोल, लूटन दास, सकलदेव कोल, किशुन कोल, विभु कोल, भुनेश्वर कोल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है