Giridih News :हवाई फायरिंग मामले में प्राथमिकी, चार गिरफ्तार

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह गांव में जमीन के रुपये को लेकर रविवार की शाम हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में पीड़ित संतोष विश्वकर्मा के आवेदन पर जमुआ थाना में कांड (संख्या 03/26) अंकित कर लिया गया है.

By PRADEEP KUMAR | January 5, 2026 11:27 PM

पीड़ित ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि रविवार शाम करीब पांच बजे वह अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर रामू साव पिता खुबलाल साव, विजय साव पिता महेंद्र साव, कारू यादव पिता सुखदेव यादव, संजय मंडल पिता मेघन मंडल सभी ग्राम द्वारपहरी निवासी तथा अमित वर्मा, जोरासांख थाना जमुआ निवासी वहां पहुंचे. आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की और तत्काल भुगतान नहीं करने पर जमीन लौटाने अथवा जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने पैसे देने में असमर्थता जताने पर आरोप है कि रामू साव, विजय साव, कारू यादव और संजय मंडल ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान रामू साव ने जान मारने की नीयत से पिस्टल से माथे पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. शोर सुनकर जब उसके पिता मौके की ओर बढ़े तो आरोपी हवा में गोली चलाते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी.

गोली लगने से घायल मुख्य आरोपित धनबाद रेफर

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में नामजद आरोपितों में से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिस्टल भी बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी रामू साव घटना के बाद खुद ही गोली लगने से घायल हो गया था. बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद पिस्टल कमर में रखने के दौरान गलती से ट्रिगर दब गया, जिससे गोली उसकी जांघ में लग गयी. उसके साथी पचंबा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गये थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर जमुआ व पचंबा पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया. डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रामू साव को धनबाद रेफर कर दिया. इसके बाद जमुआ पुलिस ने उसे गिरिडीह कोर्ट लाया, जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में धनबाद भेजा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में गहन पूछताछ कर रही है. जमुआ थाना प्रभारी विभूति देव ने बताया कि जांच जारी है और सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल से कॉल डंप का विश्लेषण किया जा रहा है. छापेमारी जमुआ थाना प्रभारी विभूति देव, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार व हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है