Giridih News :पशुपालक समिति ने मवेशी के साथ किया प्रदर्शन
Giridih News :जिले में बढ़ती मवेशी चोरी की घटनाओं के खिलाफ सोमवार को पशुपालक समिति गिरिडीह के बैनर तले सैकड़ों पशुपालक सड़क पर उतरे. प्रदर्शनकारी गिरिडीह स्टेडियम में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए परवाटांड़ स्थित समाहरणालय तक पैदल मार्च किया. पशुपालकों ने उपायुक्त रामनिवास यादव को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से जिले में हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग की. पशुपालकों ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार मवेशियों की चोरी हो रही है. इस बाबत पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. पशुपालकों का कहना है कि मवेशियों की चोरी के कारण उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है. वे मानसिक व आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं.
सभी खटालों को बंद करने की चेतावनी
समिति ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मवेशी चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लगायी गयी, तो वे जिले के सभी खटालों को बंद करने को मजबूर होंगे. इससे आमलोगों की परेशानी बढ़ेगी. समिति ने कहा कि स्थिति नहीं सुधरी, तो वे अपने मवेशियों को बेचने को भी मजबूर होंगे. ज्ञापन के माध्यम से पशुपालकों ने मवेशी चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी व पशुपालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान बछड़े और मवेशियों के साथ बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
