Giridih News :झारखंड आंदोलन का केंद्र बिंदु रहा मरगोडीह व झलकडीहा : सुदिव्य

Giridih News :पुण्यतिथि पर आंदोलनकारियों का सम्मान करना सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होती है. इस मंच ने आंदोलनकारियों को सम्मानित कर पुरानी यादें ताजा कर दी. उक्त बातें नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कही. वह बुधवार को धनेश्वर मंडल की सातवीं पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | July 9, 2025 11:49 PM

समारोहपूर्वक मनी धनेश्वर मंडल की सातवीं पुण्यतिथि

पुण्यतिथि पर आंदोलनकारियों का सम्मान करना सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होती है. इस मंच ने आंदोलनकारियों को सम्मानित कर पुरानी यादें ताजा कर दी. उक्त बातें नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कही. वह बुधवार को धनेश्वर मंडल की सातवीं पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के समय गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कर दो नेता पूर्व विधायक स्व सालखन सोरेन व स्व धनेश्वर मंडल तथा दो गांव मरगोडीह व झलकडीहा केंद्र बिंदु रहता था. हमारे दोनों नेता आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करते थे. उन्होंने पुरानी यादों पर चर्चा करते हुए कहा कि महेशमुंडा में रेल पटरी ब्लास्ट में आंदोलनकारी बैजू राणा जेल गये, तो हम सभी ने गिरिडीह में पांच जगह सड़क जाम कर विरोध जताया था. धनेश्वर दा ने कहा था कि संगठन की गुणवत्ता एक दिन में न खराब हो सकती न बन सकती है. पुण्यतिथि उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने का दिन है. हम संकल्प लेते हैं कि उनके विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ेंगे. झामुमो एक विचारधारा का नाम है. गुरुजी ने जिस झामुमो को रोपा उसका आज कोई विकल्प नहीं है. कहा कि आज गुरुजी दिल्ली में है, उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान व मरांग बुरु से प्रार्थना और अल्लाह से दुआ करें.

गरीबों की आवाज थे धनेश्वर मंडल : डॉ सरफराज

राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि स्व धनेश्वर मंडल गरीबों की आवाज थे और सामाजिक व राजनीतिक व्यक्तित्व के धनी थे. कहा कि वे आमजनों के हित में पुराने समाहरणालय में एक पेड़ के नीचे आये दिन आंदोलन करते थे. उस वक्त अलग अलग दल से होने के बाद भी उनके जनमुद्दों के लिए होनेवाले धरना में वे बैठकर समर्थन करते थे. कहा कि आज झामुमो के सभी नेता-कार्यकर्ता गुरुजी की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. दूसरे दल के लोग भी स्वास्थ्य लाभ की दुआ कर रहे हैं. कहा कि आज हमारी सरकार है, इसलिए सभी को बेहतर विकास हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि झामुमो गरीब गुरबों की पार्टी रही है. स्व मंडल के पुत्र दिलीप मंडल ने कहा कि उनके पिता ने ताउम्र झामुमो में संगठन को तरजीह दी थी. वह भी पिता की तरह अपना जीवन भी पार्टी के लिए समर्पित करते हैं.

इन्होंने किया संबोधित

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन, मो शहनवाज, नुनूलाल किस्कू, बैजनाथ राणा, भैरो वर्मा, बबली मरांडी, ध्रुवदेव पंडित समेत अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता धनेश्वर मंडल स्मारक समिति के हाजी मो उस्मान व मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी व सचिव मो शब्बीर ने किया. इसके पूर्व सभी ने स्व मंडल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मुखिया मो अकबर, दशरथ किस्कू, नवीन वर्मा, जितेंद्र मंडल, हसनैन अली, हलधर राय, अशोक सोरेन, अनवर अंसारी, कार्तिक मंडल, भागवत सिंह, मो मुश्ताक, सनातन चौड़े, मो आलम, रितेश पाठक, प्रेमचंद मुर्मू, प्रमोद राम, रवि वर्मा, मो रफीक, अरुण पाठक, राजू मंडल, छोटे पाठक, राजेंद्र मंडल, हरि मंडल, आजाद मंडल, सुरेश मंडल आदि थे.

झारखंड आंदोलनकारियों को शॉल देकर किया गया सम्मानित:

धनेश्वर मंडल स्मारक समिति ने उपस्थित झारखंड आंदोलनकारियों को शॉल एवं माला देकर सम्मानित किया. समिति ने उपस्थित लोगों के बीच पौधा भी वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है