Giridih News :सरिया की सड़कों पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

Giridih News :लगातार हो रही बारिश से सरिया बाजार की मुख्य सड़कों की स्थिति खराब हो गयी है. विवेकानंद मार्ग से लेकर बागोड़ीह मोड़ तक लगभग एक किमी कीचड़मय हो गयी. इस पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं कोई सवारी गाड़ी कीचड़ के कारण यहां नहीं रुकती है. यात्रियों को बस से उतरने या चढ़ने के लिए भी लगभग आधा किमी की दूरी तय करनी पड़ती है.

By PRADEEP KUMAR | July 10, 2025 10:41 PM

आरओबी का हो रहा निर्माण, नहीं की गयी सर्विस रोड व नाली की पुख्ता व्यवस्था

09गिरिडीह105-सरिया बाजार की कीचड़मय सड़क.सरिया. सरिया बाजार की मुख्य सड़क विवेकानंद मार्ग से लेकर बागोड़ीह मोड़ तक लगभग एक किमी कीचड़मय हो गयी. इस पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं कोई सवारी गाड़ी कीचड़ के कारण यहां नहीं रुकती है. यात्रियों को बस से उतरने या चढ़ने के लिए भी लगभग आधा किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. मालूम रहे कि सरिया स्थित रेलवे फाटक 20बी3टी के पास इन दिनों रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य शुरू करने के पूर्व संवेदक ने ना तो सर्विस रोड नहीं बनाया और ना ही जल निकासी के लिए नाली की उचित व्यवस्था की. पिलर के लिए किये गये गड्ढे से निकली मिट्टी व गाद सड़कों पर फैल गये. संवेदक ने मिट्टीयों हटाने की भी व्यवस्था नहीं की.

मकान का मलबा रोड पर फैला

वहीं, आरओबी निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि से तोड़े गये मकान के मलबे के कुछ हिस्से भी सड़क पर फैला हुआ है. बारिश होने से वाहनों के आने-जाने के कारण सरिया की सड़क कीचड़ से भर चुकी हैं. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. पुराना एचपी गैस एजेंसी कार्यालय से लेकर बागोडीह मोड़ तक सड़क की जर्जर स्थिति के कारण वाहन 10-15 किमी की रफ्तार में रेंगती है.

एक माह बंद रहा काम

आरओबी निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का कुछ हिस्सा अभी भी विवाद या मुआवजे की राशि की पेंच में फंसा हुआ है. इस कारण लगभग एक माह निर्माण कार्य बंद रहा. स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन की चेतावनी पर प्रशासन गंभीर हुआ और जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाया गया. इसके पश्चात संवेदक ने काम शुरू कराया. संवेदक के कर्मियों ने बताया कि आज भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है. इसके कारण मजबूत डायवर्सन तथा नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. इसके कारण सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया है. बताया गया कि जब तक पूर्ण रूप से अतिक्रमण नहीं हटता, कार्य करने में परेशानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है