Giridih News :पावर ग्रिड चालू कराने को ले भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Giridih News :गावां पावर ग्रिड को शुरू कराने की मांग को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी है. बारिश के बावजूद काफी संख्या में गावां व तिसरी प्रखंड से कार्यकर्ता व ग्रामीण पावर ग्रिड के समक्ष पहुंचे और धरना पर बैठ गये. इस दौरान विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गयी.

By PRADEEP KUMAR | July 10, 2025 10:24 PM

बिजली व जनसमस्या समाधान को ले माले लड़ेगी आरपार की लड़ाई : राजकुमार

गावां पावर ग्रिड को शुरू कराने की मांग को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी है. बारिश के बावजूद काफी संख्या में गावां व तिसरी प्रखंड से कार्यकर्ता व ग्रामीण पावर ग्रिड के समक्ष पहुंचे और धरना पर बैठ गये. इस दौरान विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गयी. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में काफी संघर्ष के बाद रघुवर दास सरकार में गावां के गदर में पावर ग्रिड का निर्माण करवाया था. पावर ग्रिड का निर्माण के लगभग पांच वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज भी चालू नहीं हो पाया है. सांसद-विधायक इसे चालू कराने के लिए वन विभाग से एनओसी भी नहीं दिला पाये. यहां की सांसद केंद्रीय बाल महिला विकास मंत्री हैं, लेकिन क्षेत्र में आंगनबाड़ी की स्थिति बदतर है. केंद्र के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है. लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति नगण्य रहती है. वहीं, पोषाहार आदि की लूट हो रही है. कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मैंने सुदूर गांवों में भी सड़कों का निर्माण करवाया. वर्तमान में पिहरा बाजार, माल्डा समेत अन्य जगहों के लोग बजबजाती नालियों के बीच रहने को विवश हैं. किसी का ध्यान इस पर नहीं है. कहा कि भाकपा माले ने समस्या के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू की है.

लिखित आश्वासन मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन

श्री यादन ने कहा कि जब तक मामले में लिखित आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक धरना जारी रहेगा. आवश्यकता पड़ने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. नागेश्वर यादव ने कहा कि पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी तीन दिन में पावर ग्रिड चालू करवाने की बात कर रहे थे. वर्तमान में क्षेत्र की जनता धरना पर बैठी है, उन्हें जवाब देना होगा.

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम की अध्यक्षता गावां सचिव सकलदेव यादव व संचालन जयनारायण यादव ने किया. मौके पद नागेश्वर यादव, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, कन्हाय राम, जयनारायण यादव, सकलदेव यादव, अखलेश यादव, मुन्ना राणा, अशोक यादव, अभिमन्यु कुमार, मनोज यादव, मनीष कुमार, संजय दास, मालती देवी, लक्ष्मी देवी, दुलारी देवी, चमेली देवी, मो सिकंदर, मो कलीम, बासुदेव रविदास, लिलावती देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है