Giridih News :चिचाकी स्टेशन पर रुकने लगी हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस
Giridih News :चिचाकी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18623-18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन रुकने लगी है. शुक्रवार की रात 12:05 बजे 18624 अप हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस चिचाकी रेलवे प्लेटफार्म पर आकर रुकी. बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो सहित भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सरिया. चिचाकी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18623-18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन रुकने लगी है. शुक्रवार की रात 12:05 बजे 18624 अप हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस चिचाकी रेलवे प्लेटफार्म पर आकर रुकी. बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो सहित भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. विधायक ने चालक को बुके दिया. विधायक ने 12:07 बजे रात्रि हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. मालूम रहे कि लंबे समय से स्थानीय लोग इस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. इस मांग को पूरा कराने में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक नागेंद्र महतो की विशेष भूमिका रही. विधायक ने कहा कि यह ठहराव क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी राहत मिलेगी. बिहार की राजधानी पटना तथा झारखंड की राजधानी रांची आने जाने में काफी सुविधा होगी. विधायक ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी व मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर बिरनी, बगोदर व सरिया के सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, महेश मिश्रा व विनोद यादव, आशीष कुमार बोर्डर, राजू सिंह, अर्जुन आर्य, नरेश रजक, गोविंद महतो, लक्ष्मण मंडल, डेग़लाल महतो, मोहन कुमार, राजेश पासवान, रामजी मंडल, महेश कुशवाहा, नागेश्वर यादव, तुलसी महतो, सोनू मोदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
