Giridih News :जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने लालफेरो और शिवम के ठिकानों पर मारा छापा

Giridih News :डीजी जीएसटीआई की टीम ने लालफेरो और शिवम ग्रुप के ठिकानों में छापेमारी की है. यह टीम पटना से पहुंची है, जिसमें झारखंड के भी कुछ अधिकारियों के शामिल रहने की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:26 PM

डीजी जीएसटीआई की टीम ने लालफेरो और शिवम ग्रुप के ठिकानों में छापेमारी की है. यह टीम पटना से पहुंची है, जिसमें झारखंड के भी कुछ अधिकारियों के शामिल रहने की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन वाहनों में सवार होकर लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारी सुरक्षा कर्मियों के साथ सोमवार की सुबह चार बजे शिवम ग्रुप व लालफेरो के फैक्ट्रियों में घुसे और उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया. शिवम ग्रुप के तीन फैक्ट्रियों के साथ-साथ उनके आवास में भी छापेमारी की सूचना है. इसके अलावे लालफेरो के फैक्ट्रियों के साथ-साथ उसके निदेशकों के घर भी टीम के सदस्य पहुंचकर कागजात खंगाल रहे हैं. जानकारी के अनुसार बिहार के कोडरमा जिले के मरकच्चो में छड़ बेचने वाले एक डीलर से जब्त किये गये कागजातों का लिंक इन दोनों फैक्ट्रियों से बताया जा रहा है. पूरा मामला इनपुट टैक्स चोरी (आइटीसी) से जुड़ा हुआ है. टीम ने फैक्ट्री में तैनात सुरक्षा गार्ड समेत सभी कर्मियों का मोबाइल को जब्त कर लिया. इसके बाद कर्मियों व निदेशक से पूछताछ शुरू की. हालांकि इस छापेमारी को लेकर डीजी जीएसटीआई ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है