गिरिडीह-डुमरी सड़ के किनारे बना गोफ

Giridih News :गिरिडीह-डुमरी एनएच 114 किनारे बिट्टागढ़ा और गिरिडीह स्टेडियम के पास शुक्रवार की रात गोफ बन गया. गोफ बनने की सूचना मिलते ही सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा ने भराई का काम शुरू करवा दिया है. शनिवार को गोफ भरने में सीसीएल के कर्मचारी जुटे रहे. जहां गोफ बना है, वहां से आधा किमी की दूरी पर मुफ्फसिल थाना है.

By PRADEEP KUMAR | July 12, 2025 11:26 PM

लोगों में दहशत, सीसीएल गिरिडीह ने शुरू की भराई

पहले भी घट चुकी है ऐसा घटन

ागिरिडीह-डुमरी एनएच 114 किनारे बिट्टागढ़ा और गिरिडीह स्टेडियम के पास शुक्रवार की रात गोफ बन गया. गोफ बनने की सूचना मिलते ही सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा ने भराई का काम शुरू करवा दिया है. शनिवार को गोफ भरने में सीसीएल के कर्मचारी जुटे रहे. मालूम रहे कि जहां गोफ बना है, वहां से आधा किमी की दूरी पर मुफ्फसिल थाना है. कुछ दूरी पर डीएवी स्कूल है. बताया जाता है कि इस जगह पर पिछले डेढ़ दशक से गोफ बनने का सिलसिला जारी है. पिछले वर्ष भी यहां भू -धंसान हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ही जगह पर धंसान होना और अचानक गोफ बन जाना बड़ी घटना है. इस पर कोई गंभीर नहीं है. कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है.

कोयले का होता था अवैध खनन

बताया जाता है कि जिस स्थान पर धंसान हो रहा है, वहां की जमीन अंदर से खोखली हो चुकी है. इस स्थान पर कोयला का अवैध रूप से खनन करवाया जाता था. इसके कारण जमीन खोखली हुई और गोफ बनने का सिलसिला शुरू हुआ. गोफ भराने में लगे सीसीएल सुरक्षा विभाग के मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि गोफ को पत्थर डालकर भरा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है