Giridih News: बीएनएस डीएवी बीएड कालेज के प्रशिक्षुओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Giridih News: बीएनएस डीएवी टीचर ट्रेनिंग कालेज गिरिडीह के बीएड सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने जैन धर्म के महत्वपूर्ण तीर्थस्थल केंद्र पारसनाथ का शैक्षणिक भ्रमण किया. इसमें पिकनिक के साथ ही वनभोज का भी आनंद लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 11:03 PM

प्रशिक्षुओं ने पारसनाथ पहाड़ की ऐतिहासिक व धार्मिक जानकारियां प्राप्त की. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार शर्मा, व्याख्याता डॉ पूनम शर्मा, राजकुमार, सिद्धेश्वर पटेल, मनोज चटर्जी, राजेश कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार और प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने पारसनाथ पहाड़ की चोटी पर स्थित भगवान पार्श्वनाथ जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर के मंदिर का दर्शन किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने प्रशिक्षुओं को वन भोज, सैर सपाटा और ऐतिहासिक स्थलों के महत्व के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षुओं में कैसे ज्यादा से ज्यादा भाईचारा व नेतृत्व क्षमता का विकास हो, इस बात पर बल दिया गया. प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशिक्षु छात्र छात्राओं एवं व्याख्याताओं की सराहना की और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है