Giridih News :बाल मित्र ग्रामों में करुणा सप्ताह शुरू

Giridih News :कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के तत्वावधान में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के 72वें जन्मदिवस के अवसर पर बाल मित्र ग्रामों में ‘करुणा सप्ताह’ का भव्य शुभारंभ किया गया.

By PRADEEP KUMAR | January 11, 2026 10:58 PM

इस क्रम में गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत संचालित बाल मित्र ग्राम कुंडेलवा में जन्मदिवस समारोह हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया. करुणा सप्ताह को प्रभावी एवं व्यापक रूप से मनाने को लेकर चर्चा की गई और इसे सभी बाल मित्र ग्रामों तक विस्तारित करने पर सहमति बनी. पंसस मेरी महिमा टुडू ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी के विचार समाज को करुणामय बनाने की दिशा देते हैं. बाल मित्र ग्राम महतोधरान की महिला मंडल अध्यक्ष बसंती मुर्मू ने कहा कि यह अवसर हमें कैलाश सत्यार्थी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है.

ये रहे उपस्थित

मौके पर बसंती मुर्मू, सूरजमुनि हेम्ब्रम, आशा मरांडी, शांति मुर्मू, रमेश सोरेन, बर्नेश सोरेन, शीला मरांडी, मनोज हांसदा सहित बड़ी संख्या में बच्चे-बच्चियां तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन से संदीप नयन, उदय राय, राजू सिंह, मनीषा मरांडी, पंकज कुमार, शरीफूल हक, विनय बेसरा और मुकेश मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है