Giridih News :आधुनिक संसाधनों से लैस है कपिलो का पंचायत भवन
Giridih News :ग्रामीण विकास और सशक्तीकरण में गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत की अलग ही पहचान है. अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और कुशल प्रबंधन के कारण यह पंचायत अब तक छह बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुका है. इसका भवन झारखंड विधानसभा से कम नहीं दिखता है.
कपिलो पंचायत भवन का मुखिया मुकेश यादव ने इस तरह से विकसित किया है, कि यहां आनेवाले पंचायत वासियों को सरकारी काम के लिए भटकना ना पड़े. पंचायत भवन की विशेषता यह है कि इसका संचालन सोलर सिस्टम से किया जा रहा है. भवन को हाई स्पीड वाई-फाई से जोड़ा गया है. भवन में ही प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से सभी तरह की ऑनलाइन सेवा, टीवी, आरओ मिनरल वाटर, सेनेटरी पैड की वेडिंग मशीन, कंप्यूटर कक्ष, अग्नि शामक यंत्र, बैंकिग सेवा उपलब्ध है. दीवार पर पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण व जंल सरक्षण का संदेश दिया गया है. सुरक्षा को लेकर पूरे परिसर मे सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इतना ही नहीं पंचायत की बैठकों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए एक सुसज्जित और आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया है. युवाओं के लिए एक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है, जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए दुर्लभ है.
राष्ट्रीय पुरस्कारों से पंचायत को मिली है पहचान
कपिलो पंचायत को उसकी बेहतर कार्यप्रणाली और विकास कार्यों के लिए भारत सरकार से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पूर्व में भी इसे नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार जैसा प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुका है. यह यहां के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की एकजुटता का प्रमाण है.अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना लक्ष्य : मुखिया
पंचायत के मुखिया मुकेश यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ डिजिटल व पारदर्शी तरीके से पहुंचे. कपिलो पंचायत आज जो भी है, यह पंचायतवासियों के सामूहिक प्रयास से है. बिरनी प्रखंड के इस छोटे से ग्राम पंचायत ने यह साबित कर दिया है कि अगर इच्छा शक्ति हो, तो सीमित संसाधनों में भी ग्रामीण व्यवस्था को वैश्विक स्तर का बनाया जा सकता है. आज दूसरे राज्य के लोग इस पंचायत की व्यवस्था देखने और इसे सीखने आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
